कलक्टर सुधीर शर्मा ने की सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम की समीक्षा
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रगतिरत कार्याें एवं प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रगतिरत कार्याें की नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा की जाए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बैठक के दौरान प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे जानकारी लेने के साथ इनको निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग एवं अन्य कुछ एजेंसियांे के वर्ष 2012-13 से 2015-16 के काफी कार्य अधूरे है। उन्हांेने इन प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रगतिरत कार्याें को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करवाएं। उन्हांेने इन कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भी भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि कार्याें को पूर्ण करवाने मंे लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रगतिरत कार्याें की साप्ताहिक रूप से मोनेटरिंग करने एवं 20 नवंबर तक की गई कार्यवाही एवं प्रगति संबंधित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इसी तरह गडरारोड़ पंचायत समिति मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अधूरे कार्याें को भी प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत क्रय की जाने वाली पांच एंबूलेंस संबंधित प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत खरीदी जाने वाली यह एंबूलंेस सीमावर्ती पंचायत समिति रामसर, चौहटन, गडरारोड़, सेड़वा, धनाउ, गडरारोड़ मंे उपयोग मंे ली जाएगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रगतिरत कार्याें, मौजूदा स्थिति तथा प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने संबंधित कार्यकारी एजंेसियांे को प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ स्वीकृति संबंधित दस्तावेज समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top