कलक्टर सुधीर शर्मा ने की बिजली-पानी व्यवस्थाओ  की समीक्षा
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी तरफ पश्चिमी क्षेत्र की तरफ जाने वाले समस्त मार्गाें पर प्रतिबंधित क्षेत्र होने संबंधित सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा बुधवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव मंे बाहरी लोग अज्ञानतावंश राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी तरफ चले जाते है। ऐसे मंे जागरूकता के लिए पश्चिमी सीमा की तरफ जाने वाले रास्तांे पर प्रतिबंधित क्षेत्र होने संबंधित सूचना बोर्ड लगाए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले मंे अब तक सामने आए डेंगू के मामलांे की समीक्षा करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को इसकी रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को मौसमी बीमारियांे एवं डेंगू की आशंका वाले इलाकों मंे फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर जेल मंे भी समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को कहा। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त को वृद्विचंद जैन बस स्टेंड के बिद्युत बिल का भुगतान करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, अधीक्षण अभियंता डिस्काम जी.आर.सिरवी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कैलाशचंद तिवाड़ी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top