6 लाख से ज्यादा की रकम बरामद 
बाड़मेर 
राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर एक नामचीन मंदिर में एक साथ 22  करोड़पति रईसजादों को जुआ खेलते पकडे गए और मंदिर से पुलिस उन करोड़पति  रईसजादों को सदर थाना लेकर आई।  
शनिवार को एक नामचीन मंदिर में बाड़मेर पुलिस ने 22 रईसजादों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया जिसमे से कई रईसजादे करोड़पति खानदान से ताल्लुक रखते है तो कई नेताओ के रिस्तेदार भी शामिल है। एक नामचीन मंदिर जहाँ खुला हुआ था एक बड़ा जुआघर। जहाँ जुए की बाज़ी के साथ छलकते हैं जाम और सिगरेट के कश हवा में उछाले जाते हैं। जी हाँ , यह हक़ीक़त कई दिनों से सामने आने के संकेत मिल रहे थे जिस पर बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई का ठप्पा लग गया हैं। आमतौर पर मंदिर में इस तरह की घटनाये सामने नहीं आ रही थी क्यूंकि मंदिर प्रबंधन भी इनके इस काम में बकायदा साथ दे रहा था और शुद्ध भोजन की पार्टी की आड़ में सारी रहने और जुआ खेलने की सुविधाएँ दे रहा था। लेकिन किसी मुखबिर ने शनिवार को पुलिस तक इस खबर को पहुंचा दिया। नतीजतन , पुलिस थाना सदर थानाधिकारी को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस सूचना पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सदर थानाधिकारी ने इस बड़े जुआघर पर कार्रवाई करते हुए बाड़मेर के 22 रईसजादों को जुए की बाजियां लगाते हुए गिरफ्तार किया जिनके कब्ज़े से साढ़े छह लाख रुपए नकद बरामद किये गए हैं वहीँ भागने की आड़ में दीवार कूदते समय दो लोग फ्रेक्चर करवा बैठे जिनमे से हाथ फ्रेक्चर हुआ वो भागने में कामयाब हुए जबकि पैर तुड़वाने वाला धरा गया। बाड़मेर के इन रईसजादों में से कई पूर्व में ऐसे ही बाजियां खेलते हुए गिरफ्तार हो भी चुके हैं लेकिन जल्दी पैसा कमाने का जोश अभी तक कायम हैं।
ये पकडे गए जुआरी 
1. विजय पुत्र केवलचंद जैन सरदारपुरा,2. नरेश पुत्र रतनलाल जैन मोचियों की गली,3. अशोक पुत्र मांगीलाल जैन ढाणी बाजार, 4. विकी पुत्र पुखराज जैन आजाद चौक, 5. मुकेश पुत्र शांतिलाल जैन कल्याणपुरा,6. संजय पुत्र बंशीधर जैन हमीरपुरा, 7. पवनकुमार पुत्र शंकरलाल जैन ढाणी बाजार, 8. मुकेश पुत्र लूणकरण जैन सब्जी मण्डी, 9. कैलाश पुत्र मेवाराम जैन सब्जी मंडी, 10. किशनलाल पुत्र बाबूलाल जैन प्रताप जी प्रोल, 11. मनोहर लाल पुत्र हस्तीमल जैन जैन न्याति नोहरा, 12. रामलाल पुत्र नेमीचंद जैन जून किराडू मार्ग, 13. नरेश पुत्र पारसमल जैन जैन न्याति नोहरा,14. लेखराज पुत्र लूणकरण सब्जी सब्जी मण्डी,15. हितेश पुत्र मिश्रीमल जैन जैन न्याति नोहरा, 16. नरेश पुत्र बृजलाल जैन खेजड़ी के पास बाड़मेर, 17. मुकेश पुत्र बाबूलाल जैन ढाणी बाजार,18. रमेश पुत्र प्रकाश चन्द्र जैन हमीरपुरा, 19. राजेन्द्र पुत्र प्रकाशचन्द्र जैन ढाणी बाजार,20. भरत कुमार पुत्र जगदीशचन्द्र जैन प्रतापजी प्रोल, 21. मांगीलाल पुत्र भूरचन्द जैन न्याति नोहरा, 22. धर्मेन्द्र पुत्र मोहनलाल जैन जैन न्याति नोहरा बाड़मेर को पुलिस ने गिरफ्तार किया !

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top