10 सितम्बर तक प्रस्तुत की जा सकेगी आपतिया 
बाडमेर, 
जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू द्वारा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 9, 10 एवं 101 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन/ पुनर्गठन/ नवसृजन का सोमवार को प्रारूप प्रकाशित किया जाकर 10 सितम्बर, 2014 तक जन साधारण से आपतियां आमन्त्रित की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा ने बताया कि जारी नोटिस के अनुसार जिले में 6 नई पंचायत समितियां रामसर, गुडामालानी, सेडवा, गडरारोड, गिडा व पचपदरा प्रस्तावित की गई है, पुनर्गठन के पश्चात् जिले में कुल 14 पंचायत समितियां होगी। इसी प्रकार कुल 120 नई ग्राम पंचायते प्रस्तावित की गई है। बाडमेर पंचायत समिति में 19, बायतु में 11, सिणधरी में 17, शिव में 10, सिवाना में 10, बालोतरा में 17, चैहटन में 15 व धोरीमना में 21 नई ग्राम पंचायतें प्रस्तावित की गई है। पुनर्गठन के पश्चात् जिले में कुल 500 ग्राम पंचायते हो जाएगी। उन्होने बताया कि जिले में पंचायत समिति एवं तहसील के क्षेत्र को सहसीमान्त किया गया है, जिससे प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर पंचायत समिति मुख्यालय होगा। उन्होने बताया कि इस संबंध में 10 सितम्बर, 2014 तक जन साधारण से आपतियां आमन्त्रित की गई है। आपतियां संबंधित तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तथा जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कीे जा सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top