07 बोलेरो वाहन बरामद, मास्टर माइड सहित छः गिरफतार 
बाड़मेर 
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा कस्बा बालोतरा व जसोल मे लगातार हो रही बोलेरो चोरी की वारदातो की रोकथाम व 1 अगस्त   को जसोल मे हुई बोलेरा एसएलएक्स गाडी नम्बर आर जे 21 यूए 4755 चोरी होने पर सुखाराम विष्नोई थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम रावताराम स.उ.नि, सुखदेव कानि. 339, राकेष कुमार कानि. 1012, श्री उदयसिह कानि 1002, लूम्भाराम कानि 714 इन्द्राज मीणा कानि 1047 की एक टीम गठित की गई। जिस पर सुखाराम विष्नोई के नेतृत्व मे रावताराम सउनि मय टीम द्धारा 1 अगस्त को जसोल से चोरी हुई बालेरो एसएलएक्स चोरी प्रकरण मे उक्त बोलेरो के सौदा करते हुए मुख्य सरगना जोराराम पुत्र छोगाराम जाति विष्नोई निवासी रामनगर कापरड़ा व लाधूराम पुत्र धमण्डाराम जाति विष्नोई निवासी भाटीप पुलिस थाना करड़ा व बलवानसिह पुत्र धर्मसिह जाति जाट निवासी सोहड़ी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा को गिरफतार कर चोरी हुई बोलेरो बरामद की गई। 
उक्त प्रकरण मे गिरफतार सुदा मुख्य वाहन चोर का सरगना जोराराम, लाधुराम व बलवानसिह से गहन पूछताछर करने पर मुख्य सरगना जोराराम की ईतला पर श्री रावतारा स.उ.नि. मय पुलिस दल के मेड़तासिटी नागोर पहूच कर रतनाराम पुत्र सुखाराम जाति जाट निवासी बड़गांव के कब्जा से 22.जुलाई को बोरानाडा जोधपुर से प्रार्थी ताराराम की चोरी हुई बोलेरो लाईफ स्टाईल गाडी नम्बर जीजे 18 बीबी 5542 बरामद कर बोलेरो खरीददार श्री रतनाराम को गिरफतार कर पुलिस थाना बोरानाडा जोधपुर को सुर्पुद किया गया। उसके पश्चात रतनाराम के पुत्र जोराराम जाति कलवानीया जाट निवासी बड़गाव पुलिस थाना मेड़तासिटी के बाड़े से  10.जुलाई को जसोल से चोरी हुए बोलेरो केम्फर गोल्ड सिल्वर रंग व मार्च 2014 मे पाली मे जोधपुर रोड़ से चोरी हुए बोलेरो एसएलएक्स गाडी बरंग सफेद बरामद की गई। 
तत्पष्चात जोराराम व लाधूराम द्वारा जसोल, बालोतरा, जोधपुर व पाली से चोरी की बोलेरो एसएलएक्स/ बोलेरो केम्फर गाडीयो मे से 04 गाडी सुरेन्द्रसिह पुत्र प्रेमसिह जाति राजपुत निवासी बलोदा जिला झून्झूनू को देना पुछताछ के दौरान आने पर श्री रावताराम सउनि मय दल के झून्झूनू पहूच कर सुरेन्द्रसिह को गिरफतार एक बोलेरो एसएलएक्स गाडी बरामद की गई जो 20 जून को पाली से चोरी हुई होना पाया गया व दो गाडीया भिवाणी हरीयाणा मे मिस्त्री सजन पुत्र अमीलाल जाति जाट निवासी अजीतपुरा को देना बताने पर भिवाणी हरीयाणा पहूच कर सजन पुत्र अमीलाल जाति जाट निवासी अजीतपुरा हनुमानगढ को गिरफार किया जाकर28.जुलाई  को जसोल से चोरी हुई बोलेरा गाडी बरामद की गई। 
मास्टर माईड सजन पुत्र अमीलाल जाति जाट निवासी अजीतपुरा जिला हनुमान गढ के भिवाणी हरीयाणा मे मोटर मिस्त्री का धन्धा करता है। जो चोरी का वाहन लेकर वाहनो की कटिंग की जाकर गाडीयो के पार्ट अलग अलग करके आगे पार्टीयो को बेचना अनुसंधान से पाया गया है। मुख्य सरगना जोराराम व अन्य वाहन चोर गिरोह द्वारा जोधपुर संभाग से वाहनो की चोरी होने के बाद वाहन उक्त मास्टर माईड मिस्त्री सजन के पास भिवाणी हरीयाणा पहूच जाते थे। जो गाडीयो की कटिग की जाकर गाडी का अस्तिव खत्म कर देता था। एक बोलेरो गाडी दिनांक 22.जुलाई को पाली से जोराराम व लाधूराम द्वारा चोरी करने बाद उक्त मास्टर माईड मिस्त्री सजन के पास गाडी पहूची उक्त मास्टर माईड मिस्त्री सजन ने उक्त गाडी कटिंग की जा चुकी है। जिससे विस्तृत पुछताछ जारी है। अब तक 07 बालेरो को बरामद की जाकर वाहन चोरी करने वाले व वाहनो का खरीददार कुल 06 अपराधीयो का गिरफतार किया जा चुका है। चार वाहन ओर बरामद षीघ्र ही बरामद होने की सम्भावना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top