40 लाख में बनेगा इंडोर स्टेडियम, सांसद चौधरी ने की घोषणा 
बाड़मेर 
केडेट व जूनियर जूडो ओपन प्रतियोगिता का सफल आयोजन स्थानीय राआउमावि सुथारों का तला, गरल बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं गजरों देवी सरपंच ग्राम पंचायत गरल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता आयोजित हुई। में हुआ। आयोजन सचिव प्रधानाचार्य डालूराम चौधरी ने बताया कि जिसमें बाड़मेर जिले के खिलाडि़यों ने अपना भाग्य आजमाया। प्रतियोगिता में सुबह 10 बजे एन्ट्री और वेट के साथ शुरूआत हुई। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि खिलाडि़यों को जापानी खेल जूडो को और मजबूत करके अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाये। सांसद ने ग्रामीण परिवेष के इन खिलाडि़यों की महती आवष्यकता 40 लाख से बनने वाले इंडोर स्टेडियम के पूर्ण कराने का जिम्मा लेते हुए शीघ्र निर्माण करने की घोषणा की। सांसद ने अपना पूरा समय देते हुए जूडो की 10 फाईटें देखी और गेम की तकनीकों की जानकारी ली। अपने उद्बोधन के दौरान सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि काष में भी आज आपकी उम्र में वापस आ जाता और आपके साथ जूडो खेलता। सांसद की घोषणा का ग्रामीणों, खिलाडि़यों, खेल प्रषिक्षकों, खेलप्रेमियों ने आभार प्रकट किया। बाड़मेर जूडो संघ जिला अध्यक्ष अचलाराम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रधानाचार्य डालूराम चौधरी ने किया। 
जूडो प्रशिक्षक खेमाराम चौधरी एवं राजस्थान जूडो संघ सचिव रेखाराम चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा - 
कैडेट छात्रावर्ग में
40 किलो में शांति प्रथम, द्वितीय जमना, 44 किलो में जिओ प्रथम, द्वितीय प्रतिभा, 48 किलो में पुष्पलता प्रथम, शांति द्वितीय, 52 किलो में तारी प्रथम, खेमी द्वितीय, 57 किलो में शांति प्रथम, टूगी द्वितीय, 63 किलो में गेहरों प्रथम, भंवरी द्वितीय । जूनियर छात्रावर्ग में 44 किलो में लीला, देवकी द्वितीय, 48 किलो में प्रिति प्रथम, पारू द्वितीय, 52 किलो में पुरों प्रथम, द्वितीय मांगी, 63 किलो में मूली प्रथम, रेवती द्वितीय रही। 
कैडेट छात्रवर्ग में 
50 किलो में मुकेष प्रथम, ओमप्रकाष द्वितीय, 55 किलो में मोहनलाल प्रथम, भगवानाराम द्वितीय, 60 किलो में लक्ष्मण गोदारा प्रथम, मांगीलाल द्वितीय, 66 किलो में चंदन कुमार प्रथम, देवाराम द्वितीय, 73 किलो में लक्ष्मणसिंह प्रथम चीमाराम द्वितीय, 90 किलो में मानवेन्द्रसिह प्रथम रहे। वहीं जूनियर छात्रवर्ग में - 55 किलो में तेजाराम प्रथम, दिपक द्वितीय, 60 किलो में अजाराम प्रथम, ललीत द्वितीय, 66 किलो में जालाराम प्रथम, रूपाराम द्वितीय, 73 किलो में राउराम प्रथम, दिनेष द्वितीय रहे। ये रहे प्रतियोगिता में उपस्थित - मालाराम बेनिवाल, राणाराम सुथार, पूर्व सरपंच चूनाराम, विषनाराम, बाड़मेर जूडो संघ जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल, चिमाराम घाट, हेमाराम मुंढ,, रायचंदराम मुढं, सिद्धाराम मायला, पूनमाराम, दीपाराम चौधरी, जोगाराम सारण, हरीओम बेनिवाल, प्रतापाराम चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 
इन्होनें निभाई निर्णायकों की भूमिका 
राजस्थान जूडो संघ सचिव रेखाराम सियोल, खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, देवेन्द्र मायला, रमेष सियोल, खियाराम कुकणा, माधव चौधरी, अमेदाराम भादू, दुर्गाराम, भागीरथ सिंवल, मूलाराम, तेजाराम हुड्डा ने निभाई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top