सर्तकता जागरूकता सप्ताह के प्रतिभागियो को किया पुरस्कृत 
बाड़मेर 
युवा आम जन को जागरूक करे कि वे लोक सेवको को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे तथा जो भी लोक सेवक इस प्रकार की मांग करे उनकी शिकायत उच्चाधिकारियो को करे। यह बात नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सर्तकता सप्ताह के समापन अवसर पर युवा प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने कही।
जोशी ने युवाओ से अपील कि वे देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड फेकने में माननीय प्रधानमंत्री जी का सहयोग करे तथा प्रधानमंत्री जी के बताये सिद्वान्त ष्न खाऊगा और न खाने दूुगाष् पर चल कर देश के विकास में अपनी भूमिका अदा करे। 
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने कहा कि सर्तकता सप्ताह का यह औपचारिक समापन है हमे इस दिशा में प्रत्येक दिवस कार्य करना होगा इस अवसर पर उन्होने युवाओ को भ्रष्टाचार से लड़ने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के राष्टीय युवा स्वंय सेवक श्रीराम, हिम्मताराम ने भी अपने विचार रखे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top