लौह पुरुष सरदार पटेल एकता की मिशाल - डॉ. बृजेश 
बाड़मेर
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयन्ती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल शुभम् संस्थान, बाड़मेर द्वारा शेखावटी चिल्ड्रल एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभम् संस्थान के प्रबन्धक मुकेष व्यास ने बताया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रष्मिकान्त मेहता, अध्यक्ष पालनपुर (गुजरात) के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेष व्यास एवं विशिष्ट अतिथि पद पर पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित थे। संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी वन्दना गुप्ता ने बताया क्षैत्रिय प्रचार कार्यालय, बाड़मेर के नरेन्द्र तनसुखानी ने विशेष आमन्त्रीत वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा राश्ट्रीय ऐकता को समर्पित अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रकाश व्यास ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top