रेल कर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
जोधपुर 
रेलवे प्रशासन द्वारा स्व. वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जन्म जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण की गई ।   
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार देश में एकता की भावना का संवर्द्धन करने के लिये भारत के लौहपुरुष स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जंयती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनायी जाती है। इस अवसर पर 31 अक्टूबर को पूर्वान्ह्‌ 11.00 बजे मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के प्रागंण में रेल कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण की गई। अपर मंड़ल रेल प्रबन्धक ए.पी.शर्मा ने जोधपुर रेल मंड़ल के अधिकारियों एवम्‌ कर्मचारियों को शपथ दिलवाई। सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने, देशवासियों के बीच संदेश फैलाने, देश की एकता की भावना बनाये रखने तथा आतंरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देने का संकल्प लिया। इसके पूर्व सुबह 7 बजे रेलवे स्टेडियम से रेलवे स्टेशन तक ‘रन फोर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन किया गया । दौड को हरी झंड़ी दिखाकर शर्मा ने रवाना किया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के जवान , रेलवे खिलाड़ियों व कर्मचारियों ने भाग लिया तथा एकता का संदेश दिया । 
रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर द्वारा भी रेलवे सुरक्षा बल लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top