गर्ल्स कॉलेज छात्रासंघ कार्यालय का वीरांगनाओं ने किया उट्घाटन 
गर्ल्स कॉलेज की पहल बढ़ाएगी वीरांगनाओं का हौंसला
बाड़मेर 
कहते राजनीती की शुरुआत कॉलेज से शुरू हो जाती है छात्राओ को भी अपने कार्यालयों या भवनों का उद्घाटन मंत्रियों व अधिकारियों के हाथों होना सुना होगा, लेकिन बाड़मेर महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ की ओर से इस बार कार्यालय उद्घाटन के लिए जो पहल की गई है
वो न केवल सराहनीय है बल्कि सम्बंधित का हौंसला बढ़ाने वाली भी होगी। बाड़मेर एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को 11 बजे छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें उदघाटनकर्ता वीरांगनाएं होंगी।
शहादत के दिन होगा उद्घाटन
26 नवम्बर को मुम्बई ताज हमले में शहीद हुए लोगों की शहादत को लेकर इसी दिन छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन तय किया गया है। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मिलकर अतिथि तय किए हैं।
इसमें शहीद धर्माराम की पत्नी वीरांगना टीकूदेवी व वीरांगना किरणकंवर को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने जब इस सम्बंध में वीरांगनाओं को बताया तो उन्होंने तत्काल हामी भर दी।
वीरांगनाओं के हाथों उद्घाटन
हम सभी पदाधिकारियों ने मिलकर तय किया है कि वीरांगनाओं के हाथों इस कार्यालय का उद्घाटन करवाया जाना चाहिए। मुम्बई हमले की शहादत की याद में यह दिन तय किया है।








0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top