पाँच दिन बाद आश्वाशन पर समाप्त हुआ धरना और भूख हड़ताल
बाड़मेर।
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के राजकीय महाविद्यालय के आगे छात्र नेता गजेंद्र सिंह गोरडिया के नेतृत्व में पांच दिन से धरना एवं तीन दिन से भूख हड़ताल चल रही थी यूआईटी चेयरमेन प्रियंका चौधरी के आश्वाशन के बाद स्थगित कर दिया गया।   
डॉ प्रियका चौधरी ने छात्रों से कहा कि आप की कॉलेज में जल्द ही व्याख्याताओं की नियुक्ति कर सेलेब्स पूर्ण करवाया जाएगा अन्य मांगों से आयुक्तालय को अवगत करवाकर रिविलेसन रिजल्ट जल्द ही जारी करवा देंगे। कुछ दिन बाद शिक्षा मंत्री बाड़मेर दौरे पर आएंगे। जब छात्र प्रतिमंडल को शिक्षा मंत्री स्वयं से मिलवाया जाएगा।इस दौरान तहसीलदार नानगाराम चौधरी ने छात्रों को कहा कि आपके साथ है आपकी प्रत्येक आवाज सरकार तक पहुचायेंगे। इस दौरान श्री राजपूत राष्ट्रीय करनी सेना के प्रदेशाउपाध्यक्ष प्रवीण सिंह आगोर ने कहा कि आपकी मांगे वाजिब है इसको लेकर में स्वयं समय समय पर पैरवी करके जल्द से जल्द ही पूर्ण करवाएंगे। इस दौरान युवा नेता भोम सिंह बलाई ने कहा कि हम हमेशा छात्रों के साथ है। 
कभी भी छात्रों की आवाज को दबने नहीं देंगे। इस दौरान छात्र नेता नरेंद्र सिंह खारा, मेंहताब सिंह आकोड़ा, महिपाल सिंह धारवी, जोगराज सिंह बामणी ने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मदन सिंह रामदेरिया, मग सिंह सिसोदिया , सवाई चौहान , नरपत दान, भूरा राम राईका, प्रवीण सिंह मिठड़ी, पूर्व उपाध्यक्ष तोगा राम , जसराज जांगिड़ रेडाणा,शैतान सिंह नवातला, गिरधारी भील, ललित मालू, विक्रम सिंह कापराउ, रहीम खान सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।लोकेंद्र सिंह गोरडिया ने समस्त छात्र शक्ति को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top