हर व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओ का लाभः चौधरी
बाड़मेर।
प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति एवं वास्तविक हकदार को सरकारी योजनाआंे का लाभ दिलाया जाए। इसमंे जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की शिवकर ग्राम पंचायत मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के दौरान यह बात कही।
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्हांेने कहा कि गत दो वर्षों से न्याय आपके द्वार के माध्यम से ग्रामीणों की वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं का समाधान हुआ। अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों के विभिन्न कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर निपटाए जा रहे है। उन्हांेने राजश्री योजना और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन की दिशा में भामाशाह योजना को दूरगामी परिणाम देने वाली योजना बताते हुए कहा कि शिविरों के दौरान वंचित लोगों के भामाशाह एवं आधार नामांकन भी किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के संकल्प लेकर शिविरों में आएं। साथ ही शिविरों के दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रकरण को निस्तारित करने के प्रयास करें। इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, तहसीलदार नानगाराम चौधरी, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी जसवंत गौड़, सरपंच गोरखाराम पूनड़ समेत कई जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निपटाएंः 
सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिणधरी पंचायत समिति की चाडो की ढाणी मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर में आमजन की समस्याआंे को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधिकारियांे एवं आमजन से शिविर मंे निस्तारित किए गए प्रकरणांे की जानकारी ली। सिवाना विधायक भायल ने इस दौरान शिविर मंे निस्तारित किए गए प्रकरणांे संबंधित दस्तावेज लाभार्थियांे को वितरण किए। इस अवसर पर सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाआंे का लाभः 
चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने शुक्रवार को आकोड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर मंे अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणांे की समस्त समस्याआंे का शिविरांे मंे ही निस्तारण करने के प्रयास किए जाएं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top