विचित्र वेश भूषा प्रतियोगिता: बच्चों को भा गए पीएम मोदी
बाड़मेर
छा गए मोदी –बच्चों को भा गए मोदी |दीवानगी का आलम ये कि देवी-देवता भी पीछे छूट गए | देश के ताज़ातरीन मुद्दे फेंसी ड्रेस मुकाबले में भी छाये रहे |पर सब पर भारी पडा देश भर में नोट बदलने का मुद्दा |बच्चों की मासूम अदाओं के साथ जुगलबंदी करते देश की इन मुद्दों में सन्देश भी थे तो चिंताएं और चिंतन भी |मात्र वेश भूषा से अपने जज्बे –रचनात्मकता और आला सोच बयान करने वाले विचित्र वेश भूषा प्रतियोगिता के दौरान द मॉडर्न स्कूल में सवा सौ से ज़्यादा नौनिहाल सुबह के पहले पहर में ही सजी धजी बांकी अदाओं के साथ तैयार दिखे | इनमें मोदी बनने वाले या उनकी योजनायें दिखाने वालों की संख्या अच्छी खासी थी |
यहाँ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत अभियान और काला धन ख़त्म करने के लिए 500 और हज़ार के नोट्बंदी का बोलबाला रहा | एटीम, और नोट के नए अवतार में दो हज़ार का नोट भी इतराता दिखाई दिया | सरहद पर तनाव का असर जवानों के शौर्य में दिखा और बच्चों की धींगामस्ती ,आदिवासी अखबार,परी ,स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी ,किताब ,जासूस ,नयी नवेली बहू और सुपरमैन ,तितली ,नेता,अफसर, किसान जैसी वेश भूषा में नज़र आई | हर रंग हर ढंग में बच्चे बहुत फब रहे थे | स्कूल प्राचार्य श्रीमती नवनीत पचौरी ने बताया –ऐसे आयोजन जहां बच्चों की रचनात्मकता को निखारते हैं वहीं उन्हें मंच के सलीक़े भी सिखाते हैं | श्रद्धी मौर्या और एकता के निर्णायक मंडल ने बच्चों की प्रतिभाओं का अंकन किया | कार्यक्रम का समन्वय शिखा सूद ने किया और मंच संचालन परिशिखा लाहोन ने किया |

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें