समीक्षात्मक बैठक में दिलाई कौमी एकता की शपथ
बाड़मेर 
कनिष्ठ लिपिको एवं ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षात्मक बैठक स्थानीय पंचायत समिति सभागार में कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि शेष चालू वितीय वर्ष में लोगों को रोजगार मुहैया करवाते हुए जिन ग्राम पंचायतों में श्रम भुगतान खाता संख्या अधतन नहीं हैं, इसे गम्भीरता से लेते हुए कनिष्ठ लिपिको एवं ग्राम रोजगार सहायकों को तत्काल ही खाता संख्या अधतन करने के निर्दंश दिये ताकि निर्धारित समयावधि में श्रम भुगतान हो तथा जिन जॉब कार्डो के फौटो अपलोड नही किये गये है, उन जॉब कार्डस् का फोटो अपलोड एवं आधार संख्या फीड करते हुए तीन दिवस में सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।
सहायक अभियन्ता रामलाल जैन ने नरेगा योजना में संधारित होने वाले जॉब कार्ड रजिस्टर, रोजगार रजिस्टर एवं ग्राम पंचायत से मस्टर रोल जारी रजिस्टरों के प्रति माह लेखा सहायको से सत्यापन करवाने एवं नरेगा योजनान्तर्गत पखवाडा समाप्ति पर अकुशल श्रमिको एवं अर्द्वकुशल/कुशल श्रमिको के मस्टर रोल एक साथ फीड करवाने के सख्त निर्देश दिये गये। जिन निर्माण कार्यो के फोटो अपलोड नहीं किये गये उनके तीन स्टेज के फोटो (कार्य प्रारम्भ, प्रगतिरत, एवं पूर्ण) सात दिवस के भीतर अपलोड करने को कहा। पंचायत प्रसार अधिकारी भेराराम चौधरी नें आगामी पंचायत शिविरों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये ताकि आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान हो। इस दौरान कौमी एकता सप्ताह की शपथ भी दिलाई गयी।
बैठक में एमआईएस मैनेजर विनोद कुमार, लेखा सहायक ललित छाजेड, उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top