शहर के बाशिंदों को मिली एक और आरओ की सौगात
बाड़मेर
शहर में कलक्ट्रेट और पुलिस लाइन के बाद महावीर नगर के बाशिंदों को आर ओ प्लांट की सौगात मिली है। शनिवार की रोज एक समारोह के साथ आर ओ कियोस्क जनता को समर्पित किया गया।शनिवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और केयर्न इंडिया के सामुदायिक जनसेवा के म्हवतपूर्ण प्रोजेक्ट जीवन अमृत के अंतर्गत स्थापित किए गए शहर के प्रथम आरओ कियोस्क का उद्घाटन जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने किया। उद्घाटन अवसर पर परिहार ने कहा कि इस आरओ कियोस्क का नियमित रूप से रखरखाव किया जाए,जिससे लोग इसके पानी का सदुपयोग कर सकें। उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केयर्न इंडिया के डॉक्टर उमबिहारी ने कहा कि वर्तमान में जल संरक्षण का महत्व बढ़ता जा रहा है। शहर में यह प्रथम आरओ कियोस्क स्थापित कर एक अच्छी शुरूआत की गई है। इस प्लांट से लोगों को निर्धारित गुणवत्ता मापदंडों के आधार पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।इस अवशर पर समाज सेवी खियाराम ने अपने जीवन में सफाई-स्वच्छता के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने में सभी सहयोग करें। आरओ कियोस्क का देखरेख करने वाली सर्वोदय संस्थान के रामचंद्र खत्री ने कहा कि महावीर नगर में स्थापित किए गए इस आरओ कियोस्क की जलशोधन क्षमता 2000 लीटर प्रति घंटा है। यह भी कार्ड के जरिये 24 घण्टे काम करेगा। इस मौके पर जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह,गजेंद्र खत्री,यशपाल खत्री समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top