आदर्श ग्राम के विकास कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः चौधरी
सांसद चौधरी ने विभागीय अधिकारियो की बैठक लेकर सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा की।
बाड़मेर ।
सांसद आदर्श ग्राम मंे प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को बायतू पंचायत समिति सभागार मंे सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे हुए विकास कार्याें की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्याें को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाए। उन्हांेने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आदर्श ग्राम मंे अतिशीघ्र विकास कार्य पूर्ण करवाए जाए। सांसद चौधरी ने बायतू कस्बे मंे हाइवे निर्माण के दौरान दोनों तरफ बनाए गए नालांे के पास रेलिंग लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अतिक्रमण हटवाने एवं वाहनांे की पार्किग व्यवस्था सृदृढ़ करने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने चौराहों के विस्तार के साथ इनका सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश संबंधित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि को दिए। उन्हांेने कहा कि सड़क के किनारे एवं मुख्य स्थानांे पर रोड लाइटें लगाई जाए। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि विकास कार्याें मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अब तक हुए विकास कार्याें की प्रगति की जानकारी लेने के साथ संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित समयावधि मंे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट,बायतू पंचायत समिति के विकास अधिकारी गौतम चौधरी, बायतू भोपजी सरपंच आसूराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के साथ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं अन्य अधिकारियांे ने अस्पताल, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानांे पर पहुंचकर विकास कार्याें का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top