कलक्टर स्वंय करेंगे निस्तारित शिकायतो का सत्यापन 
बाड़मेर।
आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जनसंपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाना है। उन्हांेने विभागवार निस्तारित किए गए प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए निस्तारित प्रकरणांे के सत्यापन मंे ढि़लाई बरतने वाले एडोप्टर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, रूडिप के अधिशाषी अभियंता एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर बालोतरा नगर परिषद के आयुक्त के संबंध मंे निदेशक एवं सचिव स्वायत शासन विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने राज्य सरकार की तीन साल की उपलब्धियांे तथा आगामी दो वर्ष की अवधि मंे पूर्ण होने वाली परियोजना के बारे मंे विवरण उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जनसंपर्क पोर्टल पर निस्तारित किए गए कुछ प्रकरणांे को वे स्वयं सत्यापन करेंगे, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। बैठक के दौरान कोषाधिकारी जसराज चौहान ने विभागवार लंबित प्रकरणांे की जानकारी दी। इस दौरान जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोनाराम चौधरी, हजारीराम बालवा, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, सहायक अभियंता महेश शर्मा उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top