किसानो में दिखा उत्साह, नवीनतम तकनीक से होंगे रूबरू
बाड़मेर।
ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए यात्रियांे मंे इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया। उन्हांेने बताया कि उनको कृषि, पशुपालन एवं डेयरी से जुड़े विविध पहलूआंे से रूबरू होने का मौका मिलेगा। अन्य काश्तकारांे के अनुभव लेने के साथ बाड़मेर जिले मंे भी उनको क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर जिले से पुरूष काश्तकारांे के साथ खासी तादाद मंे महिलाएं भी रवाना हुई। रेलवे स्टेशन पर गुडीसर निवासी दुर्जनसिंह, विशाला निवासी अनोपाराम मेघवाल, भादरेस निवासी रामदान, गुड़ीसर निवासी हरिसिंह, चूली निवासी सुमारखान, महेशाराम, मूलाराम निवासी धनोड़ा समेत कई काश्तकारांे ने ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट को लेकर उत्साह दिखाते हुए कहा कि इसके जरिए कई नवीनतम कृषि तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। उनको यह भी पता चलेगा कि अन्य जिलांे के काश्तकारांे खेती-किसानी, पशुपालन एवं डेयरी मंे किस तरह की टेक्नोलाजी का इस्तेमाल कर रहे है। वे अपने अनुभव साझा करने के साथ उनके अनुभवांे को भी बाड़मेर मंे अमलीजामा पहनाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भी काश्तकारांे को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट के दौरान अधिकाधिक जानकारी लेकर आए। वहां कृषि, पशुपालन एवं डेयरी से जुड़े विशेषज्ञांे की सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने भी किसानांे को ग्लोबल राजस्थान एग्रीमीट मंे उपलब्ध होने वाली जानकारी एवं स्टालांे के बारे मंे बताया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top