महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स शुरु
बाड़मेर।
आरकेसीएल एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिये निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स आरएससीआईटी का उद्घाटन शुक्रवार को स्थानीय जेप्स एकेडमी में हुआ। इस अवसर पर कोर्स के लिए चयनित इक्कीस महिलाएं कोर्स में शामिल हुई। उद्घाटन के अवसर पर जेप्स एकेडमी के निदेशक श्रवण राठी ने आरएससीआईटी कोर्स के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। पार्षद अंजना देवी जैन ने कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर ज्ञान आवश्यक है। महिलाएंें भी इसमे पारंगत बनें। पार्षद किशोर शर्मा ने महिलाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स को डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में एक अहम कदम बताया। मेडिकल सोसायटी के सदस्य ओमप्रकाश मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को कोर्स संबंधी पुस्तक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द जांगिड ने किया।कार्यक्रम में संजय आचार्य एवं दिलीप शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top