जालीपा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर का हुआ आयोजन, समस्याओं का सुनकर किया निस्तारण 
बाड़मेर 
आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और समस्याओं के निस्तारण हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर बाड़मेर मगरा और जालिपा में संपन्न हुए. विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया की शिविर में पंचायती राज, चिकित्सा, महिला बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, रसद, पेयजल, विधुत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अनुसूचित जाति जनकल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविरांे में विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के उद्देश्य से आवेदन पत्र भी भरवाये गए। यूआईटी अध्यक्ष डॉ प्रियका चौधरी ने शिविर में पहुच कर निरीक्षण किया और शिविर में आये आवेदनों पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाए का लाभ हर परिवार को मिलना चाहिए 
जसवंत गौड़ ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी ने बाड़मेर मगरा और प्रकाश सिंह प्रोग्रामर ने जालिपा की प्रगति रिपोर्ट में बताया की भामाशाह नामांकन कुल सात परिवारों के, छ नए सदस्य, पंद्रह भामाशाह राशन सीडिंग, दो पेंशन सीडिंग, तीन नरेगा सीडिंग, नब्बे भामाशाह कार्ड वितरण, एक सौ इकतीस भामाशाह योजना से लाभान्वित, पचास आधार सीडिंग के सहमति पत्र, माइक्रो एटीएम से कुल अठारह हजार के नकद आहरण, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना बीमा योजना के चार आवेदन प्राप्त किये गये.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top