लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा रविवार को 

निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्ध
बाड़मेर।
लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 रविवार 23 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक दो सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से उक्त परीक्षा को सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। जिला मुख्यालय पर 31 परीक्षा केन्द्रांे पर आयोजित होने वाली लिपिक ग्रेड द्वितीय की परीक्षा मंे 8842 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोग से प्राप्त निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा के दोरान अभ्यार्थियों की अवांछनीय गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होने कहा कि अभ्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व उनकी पूर्ण तलाशी ली जाए ताकि परीक्षा के दौरान नकल पर अंकुश लग सकें। साथ ही गलत परीक्षार्थी प्रवेश नहीं हो सके इसके लिए अभ्यार्थी की फोटो एवं रोल नम्बर का पूर्ण सावधानी से मिलान करने के पश्चात् ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि यह परीक्षा दुबारा आयोजित की जा रही है इसलिए सभी की जिम्मेवारी बढ जाती है ऐसे में परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाए। किसी प्रकार की कौताही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षक के अलावा अन्य किसी को मोबाईल साथ लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होने बताया कि निर्धारित समय के 10 मिनट पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक होगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने कहा कि परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में उन्हे पूर्ण सतर्क रहते हुए गम्भीरता के साथ कार्य को अंजाम देना होगा। उन्हांेने कहा कि परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाए तथा किसी प्रकार का सन्देह होने पर गहनता से चैक किया जाए। उन्होने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रांे पर माकुल पुलिस प्रबन्ध किए जाएगें। इसके अलावा मोबाईल एवं स्कवायर्ड टीम भी लगातार गश्त करेंगी। बैठक के दौरान दक्ष प्रशिक्षक डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने परीक्षा आयोजन, पेपर वितरण, पेपर संकलन, परीक्षा सामग्री पैकिंग करने समेत विभिन्न पहलुओं के बारे में पॉवर प्रजन्टेशन के जरिये विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में उप समन्वयक, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

परीक्षा उप समन्वयक नियुक्तः 
परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नरेगा सुरेश कुमार दाघीच, जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू, तहसीलदार बाडमेर सुरेश कुमार राव, उप पंजीयक नागगाराम चौधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर नवलाराम चौधरी को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। 

सतर्कता दलांे का गठनः 
लिपिक ग्रेड द्वितीय की परीक्षा के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम, उपखण्ड अधिकारी बायतु अन्जूम ताहीर, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाट, उपखण्ड अधिकारी रामसर रोहित कुमार, उपखण्ड अधिकारी चौहटन जितेन्द्रसिंह एवं उपखण्ड अधिकारी धोरीमना राष्ट्रदीप यादव के नेतृत्व में छः सतर्कता दल बनाये गये है। सतर्कता दलों में पुलिस उप अधीक्षक के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे। इसी प्रकार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम के लिए विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। 

नियंत्रण कक्ष स्थापितः 
परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी विविध जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर 02982-220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को लगाया गया है। निरीक्षण कक्ष 21 व 22 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 23 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा कराने तक कार्यरत रहेगा।

फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन रहेंगे प्रतिबंधितः 
परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर दिनांक 23 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीनों, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधनों को प्रतिबंधित किया गया है। 

विशेष जांच दल गठित
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम करने हेतु कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी कवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेेतृत्व में विशेष जॉच दल का गठन किया गया है। उक्त जांच दल आयोग कार्यालय द्वारा अनुचित साधनों एवं अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा दिवसों को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top