बाड़मेर की जागृति यात्रा की शिक्षक सम्मेलन में गूँज 

प्रदेश स्तर पर निकलेगी शिक्षक जागृति यात्रा, सातंवा वेतन आयोग शीघ्र लागु करने की मांग
बाड़मेर
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षक संघ का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन लक्ष्मणगढ़, सीकर में सम्पन्न हुआ, सम्मेलन में जिलाध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी की अगुवाई में जिले के सैकड़ो षिक्षको ने भाग लिया। 
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षक संघ के शैक्षिक सम्मेलन में बाड़मेर जिला शाखा की षिक्षा के क्षैत्र में विविध व अनुठी पहल षिक्षक जागृति यात्रा प्रदेष भर में षिक्षको के लिए खास आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रही, सम्मेलन के उदघाटन समारोह में बाड़मेर जिले से प्रदेष प्रातिनिधि शेरसिंह भुरटिया ने वर्तमान षिक्षा परिपेक्षय में जारी षिक्षक जागृति यात्रा के उदेष्य, आयोजन की ओजस्वी अदांज में प्रस्तुति दी जिसके आगे पुरा पडांल दर्जनो बाद तालियो की गडगड़ाहट से गंुज उठा और बाड़मेर जिले के युवा नेतृत्व व टीम भावना की प्रदेष नेतृत्व से प्रदेष भर के षिक्षको ने सराहना की और बाड़मेर की शुरवीर, सतांे और सतियो की का्रंितकारी भूमि को भी नमन किया। 
सांतवा वेतन आयोग शीघ्र लागु करने की मांग, प्रस्ताव पारित
 प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षक सघ के जिला प्रवक्ता पृथ्वीराज जाखड़ ने बताया की प्रदेष सम्मेलन में कैन्द्र के अनुरूप सांतवा वेतन आयोग शीघ्र लागु करने सहित षिक्षक षिक्षा व षिक्षार्थी हित से जुड़े विभिन्न मांगो का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर राजस्थान सरकार को भेजा गया।
शिक्षा जागृति यात्रा निकलेगी राजस्थान में 
बाड़मेर जिले की षिक्षक जागृति यात्रा से प्रभावित प्रदेष नेतृत्व की और से प्रदेष महामंत्री महेन्द्र पाडंे ने बाड़मेर जिला शाखा की अनुठी पहल की प्रंषसा कर प्रदेष संगठन के तत्वाधान में प्रदेष स्तर पर जागृति यात्रा निकालने की घोषणा की और राज्य के 33 जिलो का भ्रमन कर षिक्षक समस्या व सुझावो का सकलण प्रदेष संगठन की और से करने का आवहान मंच से किया।
सम्मेलन के खुले अधिवेषन में जिले से दीपक ठक्कर, घमण्डाराम कड़वासरा, अगरसिंह राठौड़, जुझांरसिंह लूूणु, लाभुराम बेनिवाल, गन्नी खा हालेपोत्रा, खेताराम पोटलिया, कलाराम, सुजाराम, लक्ष्मीनारायण सोनी, अषोक गौड़, रामलाल कड़वासरा ने शैक्षिक चर्चा में समाधान व सुझाव रखें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top