बाड़मेर को स्वच्छ बनाना हम सभी का कर्तव्य-शर्मा
बाड़मेर
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं महेश पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान मंे गांधी व शास्त्री जयंति पर स्वच्छता एवं बेटी बचाओ, बेटी पढाओं जागरूकता रैली जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, राजवेस्ट के सहायक महाप्रबंधक विनोद विट्टल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार, नगर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, खनि. सहायक अभियंता घनश्याम चौहान, स्काउट सीओ ज्योति रानी महात्मा, महेश गु्रप के निदेशक प्रदीप राठी, न्यू हनुमंत विद्या मंदिर के प्रबंधक प्रेमाराम सियाग ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं इससे पूर्व सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि बाड़मेर को स्वच्छ और साफ रखने का कर्तव्य हम सभी का है हम सभी इस जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निभाये तो बाड़मेर को क्लीन बाड़मेर बना पायेंगे। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी रैली एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से भी स्वच्छता जागरूकता का प्रसार-प्रचार करें। उन्होंने कहा कि जो पहल स्काउट व विद्यालय ने की है वे अपने आप में बेहतरीन है। इसी प्रकार सभी आगे आयें, तभी हम बाड़मेर को स्वच्छ और साफ कर पायेंगे। इस दौरान विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेताओ को भी अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक खुशबू भार्गव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर प्रेम परिहार, शंकरलाल भार्गव, राजेश चौधरी, ललितपाल सिंह, रवि भार्गव, जितेन्द्र जाटोल, हितेश सोनी, निर्मला, पूजा, मांगीलाल मेघवाल, सुमन जाटोल, अनिता, परमेश्वरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
किया पौधारोपण
जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, राजवेस्ट के सहायक महाप्रबंधक विनोद विट्टल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार, नगर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, स्काउट सीओ ज्योति रानी महात्मा ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर आमजन से भी अपने घरों के बाहर कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की।
आयोजित हुई सर्वधर्म प्रार्थना
गांधी व शास्त्री जयंति पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न धर्माें की प्रार्थनांे का वाचन कर देश व जिले की खुशहाली की कामना की गई। इस अवसर पर राजवेस्ट के सहायक महाप्रबंधक विनोद विट्टल ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top