बाड़मेर। सफाई बड़ी नेमत है ,यह ज़िम्मेदारी की पहचान : प्राचार्य डॉ शिप्रा 
बाड़मेर 
सफाई बड़ी नेमत है ,यह हमारी अपने देश और समाज के प्रति ज़िम्मेदारी की पहचान है | यह उदगार कॉलेज प्राचार्य डॉ शिप्रा साहा ने एम.बी.सी. राज. महिला महाविद्यालय में गांधी एवं शास्त्री जयन्ती के अवसर पर युवा विकास प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के दौरान अभिव्यक्त किये | डॉ साहा ने कहा कचरा फैलाना भी एक तरह की हिंसा है ,क्योंकि वातावरण को बिगाड़ना सिर्फ उसके सौन्दर्य को नष्टकरना नहीं बीमारियों को भी न्यौता देना है |राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के दौरान डॉ. साहा ने एन.एस.एस.के द्वारा विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आगाज़ महाविद्यालय परिसर की सफाई से किया | इस अवसर समस्त कॉलेज स्टाफ़ और एन.एस.एस. स्वयंसेविकाओं ने मिलकर श्रमदान करते हुए कॉलेज वाटिका और मुख्य द्वार ,लाइब्रेरी हॉल ,कंप्यूटर रूम, बास्केटबाल कोर्ट और मैदान की सफाई की | 
कार्यक्रम अधिकारी डॉ मृणाली चौहान ने बताया गांधी जयन्ती से आरम्भ यह अभियान 28 अक्टूबर तक जारी रहेगा |इस दौरान स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय ,अपने मोहल्लों में स्वच्छता अभियान में योगदान करेगीं |डॉ सरिता व्यास ने बताया गांधी जी का जीवन ही सन्देश है विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भी उत्साह पूर्ण भागीदारी की |इस प्रतियोगिता में अमियों को प्रथम ,रेखा को द्वितीय और ज्योति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | गांधी जयन्ती के अवसर पार आयोजित विचार गोष्ठी में खेल अधिकारी देवाराम चौधरी ,युवा विकास केंद्र समन्वयक मुकेश पचौरी ने भी विचार व्यक्त किये| आज के कार्यक्रम में डॉ उदय सिंह ,मांगीलाल जैन ,हरीश खत्री ,पोकराराम चौधरी भी उपस्थित रहे |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top