पटाखा बहिष्कार रैली कल 
चाइनीज दीपकों व् लाइटिंग का होगा बहिष्कार
बाड़मेर
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होने वाले पटाखा बहिष्कार, ईको दीपावली व पर्यावरण संरक्षण को लेकर तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के पोस्टर का विमोचन शनिवार को साधना भवन में साध्वीश्री प्रशांतगुणाश्री जी म.सा. की पावन निश्रा एवं संयोजक मुकेश बोहरा अमन सहित कई अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। 
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित विभिन्न उपशाखाओं पर 23 अक्टुम्बर से 25 अक्टूम्बर तक होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें । वही इंडिया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर इस कड़ी में जिला मुख्यालय पर विशाल पटाखा बहिष्कार रैली के माध्यम से सेंकड़ों बच्चे आमजन को इन पटाखों से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण व अहिंसा परमोधर्म का संदेश देंगें और ईको दीपावली हर्ष व उल्लास के साथ मनाने का आह्वान करेंगें । इसी क्रम में स्वदेशी अभियान व ईको दीपावली अभियान में भाग लेने वाले सैंकड़ों बच्चों को मिट्टी के दीपक भेंट किये जायेंगें । जिसको लेकर इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर ने शनिवार को 3000 मिट्टी के दीपकों की खरीददारी की। पोस्टर विमोचन के दौरान इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के कैलाश बोहरा, केवलचन्द छाजेड़, सुनिल छाजेड़, गौरव बोहरा, नेमीचन्द छाजेड़, जितेन्द्र बांठियां, जोगेन्द्र वड़ेरा, दिनेश वड़ेरा, गौतम जैन, उदय गुरूजी, रवि लूणिया, हितेष बोहरा सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
विशाल पटाखा बहिष्कार रैली कल 
इंड़िया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि 23 अक्टुम्बर रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य एवं जैन श्रीसंघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा की अध्यक्षता में पटाखा बहिष्कार संकल्प सभा का आयोजन होगा । वहीं तत्पश्चात अतिथियों द्वारा पटाखा बहिष्कार रैली को हरी झण्डी खिाकर रवाना किया जायेगा । यह रैली शहर के मुख्य मार्गाें से होती हुई पुनः साधना भवन पहुचेगी ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top