बच्चों की मोहक अदाओं ने जीता सभी का मन 
’लड़की ब्यूटीफुल’ से लेकर फिल्म ‘नवरंग’ के ‘’आधा है चन्द्रमा रात आधी ’’जैसे सदाबहार गीतों......
बाड़मेर
डांस करते हुए बच्चों की मोहक अदाओं ने सभी का मन मोह लिया। जहां एक तरफ़ ताज़ातरीन फ़िल्मी धुनों पर थिरकने वाले बच्चे थे वहीं हिन्दी सिनेमा के मेलोडियस गीतों पर अपनी बांकी अदाओं,जलवों,ठुमकों और लटके झटकों से दिल जीतने की कोशिश भी थी |’लड़की ब्यूटीफुल’ से लेकर फिल्म ‘नवरंग’ के ‘’आधा है चन्द्रमा रात आधी ’’जैसे सदाबहार गीतों के अलावा लोक के साथ कथक की शास्त्रीय छवियाँ भी देखने को मिलीं। यहाँ बच्चों ने अपने हुनर की नायाब महक के साथ रंग बिरंगी वेश भूषा से भी खूब लुभाया |
जूनियर और सीनियर ग्रुप में 100 से ज़्यादा बच्चों ने इनामात के लिए अपनी प्रतिभा की दावेदारी पेश की |द मॉडर्न स्कूल में आयोजित इस मुक़ाबले का सबसे रोचक पहलू था कि 4 से 14 साल के इन बच्चों ने निर्णायकों के साथ साथ दर्शकों का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोडी |निर्णायकों में दिलावर शेख ,वेब्लीन कांथा एवं वैशाली ने इन कलाकारों को प्रदर्शन के बाद प्रस्तुति में इनकी खूबियाँ और खामियां भी बताईं | कलाकार एवं निर्णायक दिलावर शेख ने बच्चों को डांस की बारीकियां बयान करते हुए बताया कि हमें अपने एक्सप्रेशंस यानि भाव भंगिमाओं पर भी ख़ास ध्यान देना चाहिए |और संगीत तो लगना चाहिए कि बाहर नहीं भीतर बजकर रोम रोम को सराबोर कर रहा है |बच्चों की बेहद मांग पर निर्णायकों ने अपने हुनर के जलवे बिखेरते हुए बच्चों को डांस के स्टेप्स के साथ बेसिक्स बताये | कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती रेणु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा ऐसे मुक़ाबले हमारे हुनर को तराशने में बेहद मददगार साबित होते हैं | शिखा सूद, एवं श्रीदेवी के समन्वय में आयोजित इस मुक़ाबले में मंच संचालन नीवा और शिखा भार्गव ने किया |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top