किसानो को दी उन्नत कृषि विधियो की जानकारी
बाड़मेर ।
बाडमेर केयर्न इण्डिया प्रायोजित एवं ग्राविस उपकेन्द्र बाड़मेर की ओर से संचालित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन आधारित सतत कृषि विकास एवं आजीविका संर्वधन परियोजना अन्तर्गत बायतू उपखंड क्षेत्र मंे चयनित किसानांे के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भीमड़ा, सिगोडि़या एवं बांक नाडी के 167 किसानांे को खेती किसानी संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान संदर्भ व्यक्ति धमेन्द्र बिड़ला ने मिटटी जांच, बीज के चयन, बीज उपचार, नर्सरी प्रबंधन, कीट एवं बीमारियांे से बचने के लिए जैविक खेती में किसानो को घरेलू दवाइयां बनाने के बारे मंे विस्तार से बताया। इस दौरान इन्द्र कोडेचा ने रबी फसल की बुवाई के पूर्व मंे मिटटी की जांच एवं बीज के चयन तथा बीजोपचार के बारे मंे जानकारी दी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top