ग्राम स्तर पर जमा होंगे पे पॉइंट के आवेदन
बाड़मेर।
भामाशाह योजना के नकद लाभों जैसे पेंशन, नरेगा, छात्रवृति, जननी सुरक्षा योजना आदि की राशि का सम्बंधित पंचायत के लाभार्थियों को वितरण के लिए गांवों में पे-पॉइंट (बैंकिंग संवादकर्ता) के लिए आवेदन जमा कराए जा सकते है। पे-पॉइंट खोलने वाले आवेदक को सरकार से निशुल्क माइक्रो एटीएम मशीन दी जाएगी।
बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि पे-पॉइंट का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा पूर्णत निशुल्क रखा गया है और इस के लिए आवेदक की पात्रता दसवीं पास है। इसके लिए जिस गाँव में पे पॉइंट खोलना चाहता है। उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर मगरा, बीदासर, आदर्श उण्डखा, लक्ष्मणपुरा, शिव भाखरी, अणदाणियों का तला, तिरसिंगड़ा, आदर्श बस्ती विशाला, प्रजापतो की ढाणी, सोमाणियों की ढाणी, गेंहू, गुडीसर, लूणूकला, हापों की ढाणी, सुथारों का तला, जोगसर कुंआ, हाडाला सुथारों का तला, आदर्श महाबार, करनपुरा, महाबार पीथल, मेघवालों का तला, सादुलाणियों का तला, फुसाणियों का तला, सारणों का तला, काउ का खेड़ा, नागनैशियाँ ढूंढा, उतरलाई, सर का पार, नया भूरटिया, नवजी का पाना, कपूरडी, बोथिया जागीर, नागाणा, पुरोहितों की बस्ती, बेरिवाला गाव, नाथाणियों का बास, डाबलीसरा, पूनिया की बस्ती, रावतसर दक्षिण, सनूराताल, डूडियों की ढाणी, सांगाणा कुंआ, सरणू भीमजी, आकल, नेनवा, धने का तला, खेमावास, हेमावास, कडवासरों की ढाणी, लेगों की ढाणी, राईका की ढाणी, लुखों का तला, गोरसियों का तला गांवों में पे पॉइंट के आवेदन के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र भरकर पंचायत समिति में प्रोग्रामर, सूचना सहायक या सूचना प्रौधोगिकी और संचार विभाग में फॉर्म जमा कराए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि संबंधित राजस्व गाँव के निवासी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top