अपने घर से करे स्वच्छता की शुरूआत : योगी
-ग्रामीणो एवं विद्यार्थियो से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने का आहवान
बाड़मेर।
अपने घर से स्वच्छता की शुरूआत करें। ग्रामीणांे को घर में शौचालय का निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग सुनिश्चित करना होगा। केयर्न इंडिया एवं रूरल डवलपमेंट आर्गेनाइजेशन की ओर से रासीमामावि भीमड़ा मंे आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक कमल कुमार योगी ने यह बात कही।
इस दौरान प्रधानाध्यापक योगी ने कहा कि विद्यार्थी अपने परिजनो को अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के लिए प्रेरित करके स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से सहयोग राशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान रूरल डवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम प्रबंधक राजेश गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन एवं खुले मंे शौच से होने वाले दुष्परिणामांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को जागरूक होकर स्वच्छता को अपनाना होगा। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए कई बीमारियांे को रोका जा सकता है। कार्यक्रम समन्वयक मोहनसिंह ने कहा कि ग्रामीणांे को पहल करते हुए स्वयं पहले खुले मंे शौच जाना बंद करना होगा। इसके उपरांत अपने परिवार के अन्य सदस्यांे को इसके लिए प्रेरित करना होगा। उन्हांेने कहा कि विद्यार्थी भी खुले मंे शौच जाने के बजाय घर मंे बने शौचालयांे का उपयोग करने की शुरूआत करें। 
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणांे को शौचालय निर्माण के लिए राज्य सरकार एवं केयर्न इंडिया की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे मंे जानकारी दी गई। इस दौरान जोगाराम सारण, भूपेन्द्र हुडडा, समाजसेवी सियाराम चैधरी, पदमसिंह सोढा, जैसाराम, संपत कोडेचा समेत कई गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top