सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पंप हाउस का सर्वे करने के निर्देश
बाड़मेर। 
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने कहा कि शहर की सड़कांे पर बिखरे नालांे के पानी की स्थाई समाधान के लिए प्रारंभिक तौर पर चार पंप हाउस बनाने के लिए सर्वे किया जाए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व सर्वे करके यह तय किया जाए कि पंप हाउस का निर्माण किस जगह करवाया जा सकता है। इन पंप हाउस के मदद से एकत्रित पानी को आगे पंपिंग करके भिजवाया जा सकता है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियांे को निर्माण कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि निर्माण कार्य स्थलांे पर नियमित रूप से तकनीकी कार्मिक उपस्थित रहकर यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता युक्त हो। इस दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने बताया कि नालों की सफाई के लिए सीवरजेट मशीन की मदद लेने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जिला कलक्टर शर्मा ने डिस्काम के अधिकारियांे को छीजत रोकने के लिए फीडर मैनेजरांे के जरिए नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि पोपर्टी करने के लिए गुरूवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर ने बताया कि बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग पर करीब 5 किमी निर्माण कार्य बाकी है। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर पेच वर्क चल रहे है। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम एवं अस्पताल मंे आने वाले मरीजांे को समुचित चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top