गांधी एवं शास्त्री का स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
बाड़मेर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती रविवार को जिले भर में मनाई गई। इस दौरान दोनों महापुरुषों का स्मरण करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक ने अहिंसा चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के आयोजित समारोह मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इस दौरान सत्य सांई मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियांे ने वंदना, रघुपति राघव राजा राम, अवतार लिया था बापू ने, वैष्णव जन तो तेने कहिए की प्रस्तुति दी। वहीं गायत्री शक्ति पीठ की ओर शांति पाठ किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल सुथार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक, बाल किशोर न्यायालय के राजाराम सर्राफ,महिला मंडल आगोर के आदिल भाई, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेट आदर्श किशोर, गांधी चौक सीनियर सैकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी, रासीउमावि स्टेशन रोड़ के प्रधानाध्यापक चेनाराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जन प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुभीछा महिला महाविद्यालय के व्याख्याता मुकेश पचौरी ने किया। इधर, महात्मा गांधी जयंती पर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर सरकारी कार्यालय खुले रहे। इस दौरान विभागीय कार्मिकांे की ओर से अपने कार्यालयांे की सफाई की गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top