बाड़मेर में विशेष स्वच्छ नगर अभियान का हुआ आगाज
बाडमेर।
जिला मुख्यालय पर रविवार को विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आगाज हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई के निर्देशन मंे गांधी चौक से नगर परिषद के कार्मिकांे, एनसीसी कैडेटांे के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने सफाई अभियान की शुरूआत की।
गांधी चौक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विमला आर्य, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न गणमान्य नागरिकांे की मौजूदगी मंे सफाई अभियान की शुरूआत की गई। सफाई अभियान के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर, आयुक्त एवं अधिशाषी अभियंता समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कैडेटांे ने गांधी चौक से लगाकर स्टेशन रोड़ होते हुए अहिंसा चौराहे तक सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने स्वयं ट्रेक्टर चालक के रूप मंे सफाई अभियान की बागडौर संभाली। उन्हांेने दुकानदारांे से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान की सफाई की उपरांत कचरा सड़क पर फैकने के बजाय कचरा पात्र मंे डाले। विशेष स्वच्छ नगर अभियान की शुरूआत के दौरान आमजन मंे स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए विद्यार्थियांे की ओर से रैली भी निकाली गई। यह रैली गांधी चौक के अलावा विभिन्न विद्यालयांे से रवाना होकर अहिंसा चौराहे तक पहुंचे। रैली मंे शामिल विद्यार्थियांे ने नारे लगाते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान के दौरान जन जागरूकता गतिविधियांे के साथ स्वच्छ भारत मिशन संबंधित गोष्ठियांे के साथ चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरियां निकाली जाएगी। उन्हांेने बताया कि सफाई संबंधित समस्या के लिए टोल फ्री 18001806127 पर आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top