शिक्षा के साथ खेल जरूरी-कडवासरा
बाड़मेर
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाड़मेर मे चल रहे स्वच्छता पखवाडा एंव खेल-कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन समारोह के अतिथि समाजसेवी जिला परिषद सदस्य नरसिंग कडवासरा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद भी जीवन का अहम अंग है खेल के क्षेत्र में भी इंसान आगे बढकर समाज व देश का नाम रोशन कर सकता है। समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता तनेराजसिंह गहलोत ने कहा कि जीवन जीने के लिए खेल को खेलना चाहिए। खेल के माध्यम से इंसान स्वस्थ एंव हस्तपुष्ठ रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि स्वच्छता भी जीवन का अहम अंग है। इसलिए हमें कहीं पर भी गंदगी नहीं होने देनी चाहिए। इस दौरान स्काउट सीओ ज्योति रानी महात्मा ने अतिथियों को स्वागत करते हुए विभिन्न खेेल-कूद प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधक खूशबू भार्गव ने बताया कि दूसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम बंसती, मेहंदी में प्रथम पूजा, निबंध में प्रथम कुलदीप, जलेबी कूद में मनीष, म्यूजिक चैयर मे ममता, भाषण में प्रियंका, चम्मच दौड़ में अमया, सूई धागा मंे वीरो, ब्लून दौड़ में रिंकू, डांस में काजल, म्यूजिक चैयर लीला, निबंध में धापू, पोस्टर मनीषा, मेहंदी मंे धापू प्रथम रही। इन सभी प्रतिभागियों को कल आयोजित होने वाले समारोह मे सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान राजेश चौधरी, ललितपाल सिंह, प्रेम परिहार, जितेन्द्र जाटोल, हितेश सोनी, निर्मला, अनिता, पूजा, जोगाराम, काजल, परमेश्वरी वडेरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कल निकलेगी रैली
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एंव महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः आठ बजे स्वच्छता जन जागरण एवं बेटी पढाओं एंव बेटी बचाओं नारों के साथ निकाली जायेगी। जिसे जिला कलेक्टर हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। स्काउट सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि इस दौरान विद्यालय प्रागंण के बाहर जिला कलेक्टर द्वारा पौधारोपण किया जायेगा।
प्रार्थना सभा कल 
स्काउट सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि महेश पब्लिक स्कूल महात्मा गंाधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन प्रातः साढे 7 बजे आयोजित होगी। वहीं उसके बाद तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top