सेना भर्ती रैली में तीसरे दिन 3686 अभ्यर्थियो ने दिखाया दमखम 
बाडमेर।
सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन शनिवार को जोधपुर जिले की शेरगढ़, ओसिया, तिंवरी तहसील के अभ्यर्थियांे ने सेना मंे भर्ती होने के लिए दमखम दिखाया। इन अभ्यर्थियांे के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ सेना की ओर से विशेष इंतजाम किए गए।
सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने बताया कि शनिवार को जोधपुर जिले की शेरगढ, ओसिया, तिंवरी तहसील के 4892 मंे से 3686 अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्हांेने बताया कि 2 अक्टूबर को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ, लोहावट तहसील के 5562 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 5754 तथा 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चौहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644 तथा 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा। उन्हांेने बताया कि सेना भर्ती रैली मंे शामिल होने वाले अभ्यर्थियांे को महावीर नगर की ओर स्थित आदर्श स्टेडियम के प्रवेश द्वार प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश द्वार के समीप अभ्यर्थियांे की ऊंचाई एवं प्रवेश पत्र की बार कोडिंग मशीन से जांच की जाती है। असफल रहने वाले अभ्यर्थियांे की आदर्श स्टेडियम के मुख्य द्वार से बाहर निकासी की जा रही है। सेना भर्ती रैली मंे असफल होने वाले अभ्यर्थियांे के लिए रोडवेज एवं परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त बसांे की व्यवस्था की गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top