बाड़मेर विशेष स्वच्छ नगर अभियान सुबह से, खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय
बाड़मेर।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो अक्टूबर रविवार से बाड़मेर एवं बालोतरा नगरीय निकाय क्षेत्रांे मंे प्रभावी साफ-सफाई व्यवस्था करने के लिए विशेष स्वच्छ नगर अभियान प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान मंे आमजन के साथ जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे, किराणा एवं सब्जी मंडी व्यापार एसोशिएशन के पदाधिकारियों को शामिल करने के निर्देश दिए गए है। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान के दौरान जन जागरूकता गतिविधियांे के साथ स्वच्छ भारत मिशन संबंधित गोष्ठियांे के साथ चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरियां निकाली जाएगी है। उन्हांेने बताया कि स्वायत शासन विभाग द्वारा स्मार्ट राज काल सेंटर स्थापित किया गया है। इसका टो फ्री नंबर 18001806127 है। आमजन निगरीय निकायांे से संबंधित शिकायतें टो फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते है।
खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय
मुख्य सचिव की ओर विशेष स्वच्छ नगर अभियान संबंधित वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना में 2 अक्टूबर को सरकारी कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को अपने कार्यालय खुले रखकर कार्यालयो में  सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इस दौरान की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top