हज यात्रा पूर्ण कर लौटा पाँचवां जत्था, आये 10 हाजी
बाड़मेर। 
सेन्ट्रल हज कमेटी कि ओर से चयनित हाजियों का पांचवां जत्था हज की मुक्कदस यात्रा कर मालाणी ट्रेन से लौटा। इस दौरान हाजियों का मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर मालाएँ पहनाकर मुबारकबाद पेश की। हाजियों के रिश्तेदार और मिलने आये मोमीन भाइयों ने हाजियों पर फूल बरसाये और माला पहनाकर खुशी जाहिर की। हाजियों द्वारा स्टेशन पर उतरते ही देश की खुशहाली, अमनो अमान, आपसी भाईचारे की दुआएं की गयी।
हज ट्रेनर बच्चू खान कुम्हार ने बताया कि हाजियों के तीसरे जत्थे में 10 हाजी हज की मुक्कदस यात्रा पूरी कर बाड़मेर पहुंचे। रेल्वें स्टेशन पर अलसुबह ही हाजियों के रिश्तेदार और मिलने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग हाजियों का इस्तकबाल करने और मुबारकबाद देने के लिए अपने हाथों में मालाएं लेकर बेसब्री से इंतजार करते नजर आये।
इस दौरान हज यात्रा करके लौटे हाजी कासम ग्रुप, हाजी रमजान खान ग्रुप, हाजी सफी खान ग्रुप, हाजी मुराद खान ग्रुप बालेसर के हाजियों का हज ट्रेनर बच्चू खान कुम्हार, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के महामंत्री अबरार मोहम्मद, बरकत हुसैन, मामद खान समेजा, बच्चू खान समेजा, सचू खान, हलिप खान, हिदाल खान, इस्हाक खान, शेरू खान, मिठू खान, जियण खान मेकरण, अनवर खान, आमीन खान, सुराब खान, जयपुर डॉ गयास खान, सहित कई मुस्लिम भाइयों ने मालाएं पहनाकर कर मुबारकबाद पेश की। हज से लौटे हाजियों ने वतन वापसी पर देश की खुशहाली की दुआएं मांगते हुए अमनो अमान, आपसी भाईचारा, देश की तरक्की की कामना की।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top