लायंस क्लब ने की रेलवे स्टेशन पर सफाई 
बाड़मेर 
लायंस क्लब बाड़मेर एवम उतर पश्चिम रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में “स्व्च्छ भारत अभियान सप्ताह” के तहत रेलवे स्टेशन बाड़मेर पर सफाई अभियान एवम पोधारोपन का कार्यक्रम किया गया ! क्लब सचिव शेखर जैन ने बताया की “स्व्च्छ भारत अभियान सप्ताह” के तहत अभियान के पहले दिन रलवे स्टेशन बाड़मेर में सफाई अभियान व् पोधारोपण का कार्य किया गया! कार्यक्रम धीरुमल उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक(यात्री सेवा) की अध्यक्षता व् लायंस क्लब बाड़मेर अध्यक्ष दिनेश लुणीया, जे.के.अग्रवाल वरिष्ठ मण्डल वित् प्रबन्धक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में धीरुमल ने अपने अभिभाषण में बोलते हुए कहा की 
स्वच्छ भारत अभियान प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जिम्मेदारी भरा काम है और शहर व् गाँव को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए हर नागरिक को जिम्मेदारी पूर्ण काम करना चाहिए ! यह रेल्वे स्टेशन आपका अपना ही है अगर हर यात्री अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपने द्वारा बिखेरे जाने वाले कचरे को कचरापात्र में डाल दिया करे तो यहां आपको कभी गन्दगी नजर नहीं आएगी ! हर यात्री को कचरा पात्र का उपयोग करना चाहिए जिस से आपका अपना रेलवे स्टेशन साफ़ सुथरा नजर आएगा ! 
कार्यक्रम को क्लब अध्यक्ष दिनेश लुनिया, जे.के.अग्रवाल वरिष्ठ मण्डल वित् प्रबन्धक ने भी संबोधित किया ! अंत में सचिव शेखर जैन ने धन्यवाद प्रेषित किया ! कार्यक्रम में 
रेलवे के एच.आरयात्री को.यादव सहा.मंडल इंजिनियर बाड़मेर, रोहिताश्व वर्मा स्टेशन अधीक्षक बाड़मेर, मोहनलाल विश्नोई वाणिज्य निरक्षक, CA जितेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण तापडिया, संजय सिंघवी,डॉ केतन पंचाल, अशोक डागा, ललित छाजेड, सुबोध शर्मा, रमेश छाजेड, धर्मवीर स्वास्थ्य निरक्षक सुरेश वर्मा,संजय सिंघवी, राजेश कुमार एवम रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top