शपथ पत्र की व्यवस्था खत्म, फोटो प्रति स्वयं प्रमाणित करें 
बाड़मेर। 
केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने भी शपथ पत्र देने की व्यवस्था को समाप्त करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को इन आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार ने विभिन्न आवेदनों में शपथ पत्र देने की व्यवस्था स्टाम्प पेपर पर थी, जो समाप्त कर दी गई है। अब सादे कागज पर भी शपथ पत्र दिया जा सकता है। राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2015 से शपथ पत्र देने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। इसी तरह फोटो प्रतियां प्रमाणित करवाने के लिए छात्रों एवं नागरिकों को विभिन्न कार्यालयों या कोर्ट परिसर में सत्यापन के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे। सरकार ने अब यह व्यवस्था कर दी है कि छात्र व नागरिक अपने दस्तावेजों की फोटो प्रतियां स्वयं प्रमाणित करेंगे। जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी परिवादी द्वारा कोई परिवाद, शिकायत या आवेदन पत्र दिया जाता है, तो संबंधित कार्यालय को उसकी रसीद आवश्यक रूप से देनी होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top