बच्चे राष्ट्र का भविष्य, होनहार बच्चों की परवरिश समाज की पहली प्राथमिकता:- विश्नोई
तिलक नगर संस्कृत विद्यालय में हुआ स्कूली पोशाकों व शूज का वितरण
100 से अधिक बच्चे हुए लाभान्वित
बाड़मेर।
जैन धर्म के पावन पर्व पर्वाधिराज पर्युषण व अहिंसा के अवतार भगवान महावीर के सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर जैन ब्रोदर्स की ओर से मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर के तहत् चलाया जा रहा सात दिवसीय विशेष अभियान शनिवार को सर्किट हाउस के पास स्थित तिलकनगर राजकीय संस्कृत विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्कूली पोशाकें, शूज, बिस्किट व मिठाई वितरण के साथ ही अभियान का समापन समारोह आयोजित हुआ । 
जैन ब्रोदर्स की ओर से मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर के तहत् स्कूली पोशाकों का वितरण कार्यवाहक जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश विश्नोई के मुख्य आतिथ्य, शिक्षाविद् डाॅ. बंशीधर तातेड़ की अध्यक्षता, समाजसेवी व भामाशाह प्रीतम जैन हालावाला, भामाशाह मोतीलाल बोहरा व बाड़मेर ग्रामीण सरपंच सवाईसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ । 
समारोह में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के बाद मिशन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने सात दिवसीय अभियान का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अब तक विभिन्न स्कूलों में बांटी गई पोशाकों का विवरण प्रस्तुत किया । वहीं इस दौरान विद्यालय के 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को स्कूली पोशाकें, शूज, बिस्किट व मिठाई का वितरण किया गया । समारोह में कार्यवाहक जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश विश्नोई ने अपने करकमलों से विद्यालय के जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को स्कूली पोशाकों, शूज एवं बिस्किट-मिठाई का वितरण किया । 
वहीं समारोह मे ंअभियान के भामाशाह व्यवसायी मोतीलाल बोहरा, प्रीतम जैन, गौतमचन्द भंसाली, कानट्रेक्टर पवन मालू, व्यवसायी मुकेश मालू, मुकेश बोहरा अमन, जोगेन्द्र वड़ेरा, कुस्टमल भंसाली, जितेन्द्र संखलेचा, रमेश बोहरा, खेतमल तातेड एवं भरत वड़ेरा का माला, साफा पहना व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा सम्मान किया गया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कार्यवाहक जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि ये होनहार बच्चे देश का भविष्य है जिनकी बेहतर परवरिश करना समाज की पहली प्राथमिकता है । वहीं समारोह में शिक्षाविद् डाॅ. बंशीधर तातेड़ ने बच्चों को जीवन में बड़ा बनने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का मंत्र देते हुए बच्चों व अभिभावकों को भगवान महावीर के अहिंसा व जीओ और जीने दो के सिद्धान्तों को जीवन में उतारने का आह्वान किया । 
विद्यालय परिवार की ओर से अध्यापक हेमंत दवे ने सभी अतिथियों, भामाशाहों व आयोजकों आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान प्रधानाध्यापक सुल्तान मीणा, वार्ड मेम्बर ज्वाराराम लौहार, प्रकाशचन्द, गौतमचन्द भंसाली, कानट्रेक्टर पवन मालू, मुकेश मालू, तिलोकराम सेजू, चाइल्ड लाईन कार्यकर्ता उतमाराम, ओमसिंह, सहित स्थानीय महिला-पुरूष एवं बच्चे उपस्थित रहे ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top