मेहंदी राजस्थान प्राचीन कला : प्राचार्य पुरोहित
जैसलमेर 
एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तीसरे दिन मंहेदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डॉली विजयी रही । द्वितीय स्थान पर मानसी माहेष्वरी एवं तृतीय स्थान पर सलोनी दैया रही। 
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में मेहराब खॉ, संजीव कुमार वर्मा, के.आर.गुर्जर ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शषि गुप्ता ने छात्राओं को अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु उत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे.के.पुरोहित ने छात्राओं को बताया कि मेहंदी लगाना राजस्थान की एक अति प्राचीन कला है। युवा पीढी इस कला को जीवन्त रखे हुये है यह प्रषंसनीय है। इस कार्यक्रम में डॉ अषोक तंवर, डॉ एस.एस.मीना, पी.के.चंदेल, एन.सी.गर्ग का भी सराहनीय योगदान रहा । 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top