रक्तदान महादान : तंवर 
मेजर दलपत शक्ति संगठन का रक्तदान शिविर सम्पन्न
बाड़मेर 
मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह तंवर पूर्व यूआईटी चैयरमैन जैसलमेर, विषिष्ठ अतिथि ईष्वरसिंह चौहान जिलाध्यक्ष रावणा राजपूत समाज बाड़मेर, गोरधनसिंह राठौड़ पूर्व जिलाध्यक्ष, अमोलखसिंह दईया नगर अध्यक्ष, केसर कंवर, शर्मिला चौहान के विषिष्ठ आतिथ्य में व मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिंह गोगादेव ने बताया कि मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है। विषिष्ठ अतिथि ईष्वरसिंह चौहान ने समाज में षिक्षा का स्तर सुधारने पर, जोर देने की बात कही व कहा कि आज का युग युवाओं का युग है। युवा संगठित रहकर समाज का उत्थान करें। 
गोरधन सिंह राठौड़ ने सबको रक्तदान के लिये प्रोत्साहित किया व कहा कि स्वच्छ व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है। केसर कंवर ने कहा कि दुर्घटना के दौरान गंभीर व्यक्ति को ज्यादा रक्त की जरूरत होती है व गर्भवती महिलाओं को विषेषकर प्रसव के दौरान कमजोर महिलाओं को रक्त की ज्यादा जरूरत रहती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की बात कही। कार्यक्रम को नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, शर्मिला चौहान, बलवंतसिंह भाटी, फरससिंह पंवार ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में 80 युवाआंे का पंजीयन किया गया जिसमें 41 युवाआंे ने रक्तदान किया। अंत में मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन कानसिंह कोटडा ने किया। कार्यक्रम में चैनसिंह तिलवाड़ा दुर्जनंिसह गुड़ीसर, देवींिसह राठौड़, सुरेन्द्रसिंह दईया, खीमराजसिंह सोढा, सोहनसिंह दांता, हाकमसिंह आगौर, गोविन्दसिंह सोढा, आसूसिंह परिहार, दानसिंह राठौड़, शक्तिसिंह धनाउ, नवलसिंह परमार, श्रवणसिंह फागलिया, लूणसिंह चौखला, गोपालसिंह गोयल, रायपालसिंह दईया, देरावरसिंह बायतु, देवीसिंह राठौड़ जयपालसिंह भाटी, दुर्जनसिंह भाटी, मनोहरसिंह मेड़तीया, शम्भूसिंह सोलंकी, दषरथसिंह चौहान, भवानीसिंह सोढा, गोविन्दंिसह सोढा, गजेन्द्रसिंह परिहार समेत सैकड़ों युवा उपस्थित रहे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top