एंटी लार्वा एक्टिविटी को प्राथमिकता देने के निर्देश
कलक्टर सुधीर शर्मा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाओ की समीक्षा की।
बाड़मेर।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मौसमी बीमारियांे के प्रकरण सामने आने पर संबंधित क्षेत्र मंे पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्हांेने बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे की मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बिजली,पानी,सफाई व्यवस्था तथा चिकित्सकीय इंतजामांे की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले मंे मौसमी बीमारियांे से निपटने के लिए ग्राम स्तर पर विशेष इंतजाम किए जाए। इसके लिए चिकित्साकर्मियांे को खासतौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि बाड़मेर शहर मंे भी फोगिंग शुरू कर दी गई है। जिले मंे जल भराव वाले स्थानांे पर लार्वा भक्षी गंबूसिया मछलियां डलवाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि कई बार कार्ड टेस्ट से मलेरिया के बारे मंे पता नहीं चल पाता है ऐसे मंे एलिजा टेस्ट को वरीयता देने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल को दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी दिनांे मंे त्यौहारांे के मददेनजर शहर मंे सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर को सिणधरी-सरणू के मध्य क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने शहर मंे रूडिप की ओर से कराए जा रहे कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को कार्य स्थल पर कार्य प्रगति पर है संबंधित सूचना बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए, ताकि हादसे की आशंका को रोका जा सके। इस दौरान अधिशाषी अभियंता पुरोहित ने बताया कि फ्लो टेस्ट के बाद सीवरेज लाइन प्रारंभ की जाएगी। जिला कलक्टर ने शहर मंे गंदे पानी की निकासी के लिए पंप हाउस के प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी उपस्थित रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top