आवंटित लक्ष्य प्राप्ति के लिए समन्वित प्रयास करेंः शर्मा
बाड़मेर।
बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्य प्राप्ति के साथ अधिकाधिक लोगों को लाभांवित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बीस सूत्री कार्यक्रम की माह अगस्त तक की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिन विभागांे की अभी तक प्रगति कम है, वो इस वित्तीय वर्ष के दौरान लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्हांेने इस दौरान विभागवार कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि किसी भी कार्यक्रम मंे जिले की स्थिति कमजोर नहीं रहनी चाहिए। ताकि बाड़मेर जिला राज्य स्तर पर रैकिंग मंे उच्च स्थान पर पहुंच सके। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत अगस्त माह तक की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हेमंत खटीक ने बताया कि इसी माह बजट का आवंटन हुआ है, आगामी कुछ समय मंे लक्ष्य हासिल कर दिए जाएंगे। इसी तरह श्रम विभाग के निरीक्षक को आगामी बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक की ओर से सितंबर माह मंे ऋण स्वीकृत करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, आगामी कुछ माह मंे लक्ष्य हासिल कर लिए जाएंगे। इसी तरह उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को भी प्रधानमंत्री मुद्रा बुनकर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना मंे लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के नरसिंगाराम मेघवाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top