कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने शहर का किया आकस्मिक निरीक्षण 
बाड़मेर।
कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानांे पर नगर परिषद एवं रूडिप की ओर से चलाए जा रहे कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने शहर मंे सफाई की माकूल व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियांे को सुधार लाने के निर्देश दिए।
कार्यवाहक जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिला कलक्टर आवास के समीप खुले हाल, स्टेशन रोड़ समेत विभिन्न स्थानांे पर सफाई एवं सड़क व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने जगह-जगह अवरूद्व नालों एवं सड़क पर बह रहे नाले के पानी तथा खुले मैन हाल को लेकर संबंधित अधिकारियांे को यथाशीघ्र व्यवस्थाआंे मंे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समय रहते निर्देशांे की पालना नहीं हुई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने रूडिप के अधिकारियांे को निर्धारित अवधि मंे कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। वहीं नगर परिषद के अधिकारियांे को भी सड़क मंे समुचित सफाई व्यवस्था नहीं होने पर इसको गंभीरता से लेते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर सड़क पर बने गडडांे को पाटा जाए। साथ ही हादसांे की आशंका खुले नालांे पर पेरोकवर लगाए जाए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top