आज जरूरत हैं खेल प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें प्रोत्साहित करने की : कर्नल मानवेन्द्रसिंह
बाड़मेर
मरूस्थल की धरती से निकल कर कई प्रतिभाओं ने राज्य और राष्ट्र के साथ अंतराष्ट्रीय जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई है। खिलाडी अपनी बेहतर खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने जिले के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन करें। आने वाले समय में भारत की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना गौरव बढ़ाएगी। जरूरत हैं खेल प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें प्रोत्साहित करने की। यह उद्गार शिव विधायक और राज्य फुटबॉल संघ अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड़ में आरंभ हुई 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग टेबल टेनिस के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
आयोजन संयुक्त संचिव व प्रधानाचार्य लक्ष्मी बख्तानी ने बताया कि गुरूवार सुबह से प्रारम्भ हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिलीप पालीवाल ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है। बस उन्हें आगे बढऩे की जरूरत है। जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल सुथार ने राज्य से आई हुई प्रतिभाओं को बेहतर खेल भावना का परिचय देने और अपनी योग्यता का दमखम दिखाने का आह्वान किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद गोपालसिंह राठौड़ ने सभी खिलाडिय़ों को नियम कायदे और टीम भावना से खेलने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि गंगाविशन अग्रवाल, लिखमीचंद चंडक, नरेन्द्र सिंघल, जगदीश सोलंकी, नवलाराम चैधरी, चेतनराम फ डौदा उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस के उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने संगीत की धुन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से ऐसा समा बांधा कि सब लोग झूमने को मजबूर हो गए।
स्मारिका का हुआ विमोचन
मुख्य अतिथि ने टीटी थार स्मारिका का विमोचन किया। मीडिया प्रभारी बंजरग सिंह ने बताया किया इस स्मारिका में बाड़मेर की प्राकृतिक छटा और खेलों से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। इस दौरान नवलाराम चौधरी, लिखमीचंद चण्डक, नरेन्द्र सिंघल, वीरसिंह भाटी ने भी विचार व्यक्त किए।

छह दिन चलेगी प्रतियोगिता

17 व 19 वर्षीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 17 वर्ष की 25 व 19 वर्ष की 24 टीमें भाग ले रही हैं। इसके साथ टीम प्रभारी और दल प्रभारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान बीकानेर निदेशालय से नियुक्त पर्यवेक्षक गोपालदास सोनी एवं निजि शिक्षण संघ के अध्यक्ष बालसिंह राठौड़, मदर टेरेसा के ठाकराराम सारण, महाराजा के चेतनराम फ डौदा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर, गजेन्द्रसिंह खारा, जगदीश सोलंकी, प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, जोगेन्द्रकुमार बेनिवाल, राजेश महरवाल, किरण चौधरी, पवन चौधरी, व्याख्याता कान्ता चौधरी, शांति बोहरा, अरूणा सोलंकी, विक्रमसिंह शेखावत, प्रेमसिंह महेचा सहित विद्यालय स्टाफ व अन्य निर्णायक मौजूद रहे। संचालन हेमलता माहेश्वरी और रूपाली शर्मा ने किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top