शिक्षक दिवस पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 7 शिक्षक होंगे सम्मानित
बाड़मेर।
शिक्षक दिवस पर सोमवार को जिले मंे कई आयोजन होंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रातः 11.30 बजे से होगा। इसमंे उल्लेखनीय सेवाआंे के लिए 7 शिक्षकांे को सम्मान किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल सुथार ने बताया कि जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक एवं संस्था प्रधान सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, अध्यक्ष बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई एवं यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, विशिष्ट अतिथि शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सचिव एवं प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा हांेगे। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे नेहरो की नाडी के प्रधानाचार्य चुतराराम भादू, रामावि पूषड़ के प्रधानाचार्य डा.योगेश कुमार, राउमावि बायतू के व्याख्याता जोगाराम, राबाउमावि समदड़ी के व्याख्याता श्रीमती सीमा जैन, राउमावि भूणिया के व्याख्याता लिखमाराम, राउमावि सुथारो का तला के शारीरिक शिक्षक खेमाराम, राउप्रावि रबारियो की बस्ती सिवाना के प्रबोधक दौलतसिंह को सम्मानित किया जाएगा। इधर, शिक्षक दिवस समारोह पर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा पाठ्यपुस्तक मंडल में प्रातः 10 बजे राज्य में 12 स्थानों पर स्थापित डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम (डीएलएसआर) का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती राजे राज्य के डी.एल.एस.आर केन्द्रों पर उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को विडियो कॅान्फ्रेंन्सिंग के जरिए संबोधन करने के साथ ही प्रधनाचार्यों एवं शिक्षकों से सीधे संवाद करेगी। सोमवार को प्रातः 11 बजे बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस मौके पर आयोजित विभागीय प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रमों का इस बार प्रदेश के 2 हजार विद्यालयों में सेटेलाईट के जरिए सीधा प्रसारण (लाईव टेलीकास्ट) किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2 हजार विद्यालयों में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के अंतर्गत किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top