कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 4 को 
बाडमेर।
कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक दो सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित करवाये जाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मा0 गोरधनराम सुथार, जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया एवं आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू को उप समन्वय नियुक्त किया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी एवं तहसीलदार बाडमेर सुरेश कुमार राव के नेतृत्व में तीन सतर्कता दलों का गठन किया गया है। सतर्कता दल में पुलिस विभाग द्वारा नियुक्त अधिकारी के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे।
500 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट व प्रतिलिपि करने के अन्य साधन रहेंगे प्रतिबन्धित
जिला कलक्टर शर्मा ने उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर 4 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 1.30 बजे से 5.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीनों, फैक्स एवं प्रतिनिधि करने के अन्य साधनों को प्रतिबन्धित करने के आदेश जारी किए है। 
विशेष जांच दल गठित: परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम के लिए जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दलों का गठन किया गया है। विशेष जांच दल परीक्षा दिवस को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।
नियन्त्रण कक्ष: परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर 02982- 220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 2 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 4 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूप में एकत्रित होने एवं समस्त गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय में जमा करने तक कार्यरत रहेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top