बाड़मेर 10 दिन बाद फिर ट्रक से कुचले से महिला की दर्दनाक मौत
बाड़मेर।
राजस्थान के बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहे के पास हाइवे पर सोमवार सुबह ओवरलोड ट्रक ने मोटर साइकिल सवार विवाहिता को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शहर की दस दिन में यह दूसरी घटना हैं।

मौके पर जमा हो गई भारी भीड़
सिणधरी चौराहे के पास हादसा होते ही लोग भागते दौड़ते मौके पर पहुंचे लेकिन महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। हाइवे पर हादसा होते ही वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें