बाड़मेर पैदल यात्रियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म-जैन
आलीबाई मंदिर कवास में रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए शुरू हुआ राम रसोड़ा,बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना के बाद शुरू हुआ राम रसोड़ा ।
बाड़मेर नर सेवा साक्षात् नारायण सेवा है और उसमें भी पैदल श्रद्धालुओ की सेवा तो और भी पुण्य का कार्य है उक्त विचार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने माडपुरा कवास स्थित आलीबाई मंदिर प्रागण में रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवार्थ शुरू किये गए राम रसोड़े के उद्घाटन के वक्त व्यक्त किये।
विधायक जैन ने कहाँ कि कवास और आस पास स्थित कुछ गाँवो के युवा उद्यमियो द्वारा जो मानव सेवा,गौसेवा के कार्य किये जा रहे है वो काबिले तारीफ है।लोग अपना धन सत्कार्य के लिये लगा रहे है,पुण्यार्थ लगा रहे है।इस मौके विधायक जैन ने स्वंय की और से 25 हजार रूपये रामरसोड़ा में सेवार्थ देने की घोषणा की।इससे पहले ग्रामीणों द्वारा विधायक जैन का साफा और मालाओं पहनाकर स्वागत किया गया।जैन ने उपस्थित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जनता से जुडी हर समस्याओ के लिए हर वक्त आपके साथ रहूँगा।इस मौके कवास सरपंच रमेश गोलिया,पंचायत समिति सदस्य जोगाराम लेगा,बांकाराम धतरवाल सरपंच छीतर का पार,रतनाराम बेनीवाल,गौतम जाखड़,,छगन माली,अनाराम खोथ,उत्तमचंद खोथ,मेरुराम सुथार,रुगाराम खोथ,चैनसिंह पंवार,आसुदास संत,गंगाराम गोदारा,केसाराम सारण,आसुराम मूढ़ण,किशोरसिंह ढाका सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top