देश के प्रत्येक किसान को मिलेगा सॉयल हेल्थ कार्ड-केन्द्रीय कृषि मंत्री
जयपुर। राजस्थान 
केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि अगले दो वर्षों में देश के प्रत्येक किसान को सॉयल हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रत्येक राज्य को आवश्यक बजट उपलब्ध करा दिया गया है। श्री सिंह रविवार को कोटा में भामाशाह कृषि उपज मंडी में आयोजित विभिन्न कार्यों के लोकार्पण समारोह और प्रगतिशील किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों को उर्वरकों का अंधाधुंध उपयोग न करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे न केवल जमीन की सेहत खराब हो रही है बल्कि उत्पादन, उत्पादकता और गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड की सिफारिशों के अनुसार ही खेती करने की सलाह दी। सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य केन्द्र सरकार ने लिया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उत्पादकता बढ़ाना जरूरी है, वह तभी बढ़ेगी जब हर खेत तक पानी पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत देश के सभी जिलों की सिंचाई योजना बनाकर प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी रोकने और किसानों को सहज उपलब्ध कराने के लिए यूरिया को नीम कोटेड किया गया, जिसकी वजह से इसकी कालाबाजारी पर रोक लगी और किसानों को यह आसानी से उपलब्ध होने लगा है। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राष्ट्रीय कृषि बाजार की स्थापना की जा रही है और देश की 200 मंडियों को इस बाजार से जोड़ा जा चुका है। खरीफ सीजन में डेढ़ गुना बढ़ा दलहन का रकबा केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन िंसह ने बताया कि केन्द्र सरकार के प्रयासों के बाद देश में दलहन का रकबा पिछले वर्ष के मुकाबले डेढ गुना तक बढ़ा है। उन्होंने बताया कि देश में दालों की उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार ने दालों के बीज पर अनुदान बढ़ाया, समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की। जिसके परिणामस्वरूप दालों का इस वर्ष रकबा बढ़ा है। फसलों के विविधीकरण से बढ़ेगी किसानों की आय-कृषि मंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए फसलों के विविधीकरण की बात कही। उन्होंने किसानों को परम्परागत फसलों को बोने की बजाय खेती में नवाचार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान सब्जी, फलों और औषधीय खेती करके अपनी आमदनी को दो से तीन गुना तक बढ़ा सकते हैं। कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत कम प्रीमियम पर ज्यादा बीमा क्लेम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों का 2 प्रतिशत, रबी फसलों का 1.50 प्रतिशत और बागवानी फसलों का 5 प्रतिशत प्रीमियम पर बीमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2014-15 में 2476 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम फसल बीमा योजनाओं के तहत दिया गया। 700मैट्रिक टन खजूर का हुआ उत्पादन, विदेशों में भी होने लगी मांग कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान में 700 मैट्रिक टन खजूर का उत्पादन हुआ है। इस सीजन में राज्य के बरही, खदरावी और मैडजूल किस्म के खजूर की देश और विदेश में बड़ी मांग रही है। खजूर उत्पादक किसानों को 250 से 300 रूपये खजूर के भाव मिले हैं, जिसकी वजह से उनकी आमदनी में बड़ा इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ेगी भामाशाह कृषि उपज मंडी कृषि मंत्री श्री सैनी ने बताया कि कोटा की भामाशाह कृषि उपज मंडी को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफार्म से जुड़ने के बाद कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। बेची हुई फसल का पैसा उनके खाते में सीधे पहुंचेगा और देश भर के व्यापारी उनका माल खरीद सकेंगे। भामाशाह कृषि उपज मंडी में हो सकेगा लहसुन का विपणन कार्यक्रम के दौरान जब लहसुन उत्पादक किसानों ने भामाशाह मंडी में लहसुन न बिकने की शिकायत की, तो तत्काल कृषि मंत्री ने इस मंडी में लहसुन के विपणन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब लहसुन को मसाला जिंसों में शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद लहसुन भामाशाह मंडी में बिक सकेगा। राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत बांटे चैक कृषि मंत्री ने कृषि कार्य करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए कृषकों के आश्रितों को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत सहायता राशि के चैक भेंट किए। भामाशाह मंडी में किया एग्रो ट्रेड टावर का शिलान्यास केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने भामाशाह मंडी में बनने वाले एग्रो ट्रेड टावर का शिलान्यास किया। इस टावर के बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री श्री पर््रभुलाल सैनी ने बताया कि यइ बहुउद्देशीय व्यापार केन्द्र होगा, जिसमें लगभग 96 दुकानें बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रदेश में पांच टावर बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री अजय सिंह किलक, सांसद ओम बिड़ला, विधायक हीरालाल नागर, श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, संदीप शर्मा, विद्याशंकर नंदवाना सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top